Congress: कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन, 24 अकबर रोड का पता बन जाएगा इतिहास

Congress: अखिल भारतीय कांग्रेस का मुख्यालय नये पते से जाना जाएगा क्योंकि देश की सबसे पुरानी पार्टी लुटियन दिल्ली के 24, अकबर रोड पते को अलविदा कह देगी। कोटला मार्ग पर ‘इंदिरा भवन’ में नए मुख्यालय का उद्घाटन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में होगा। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा था कि नए एआईसीसी मुख्यालय का नाम भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है।

इंदिरा गांधी भवन का निर्माण कांग्रेस प्रमुख के रूप में सोनिया गांधी के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था। कांग्रेस के नये मुख्यालय के उद्घाटन के मौके पर कार्य समिति के सदस्य, सीपीपी पदाधिकारी, एआईसीसी पदाधिकारी, पीसीसी प्रमुख, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर ने नए मुख्यालय को “समय की जरूरत” बताया। वहीं पार्टी के दिग्गज नेता सलमान खुर्शीद ने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए 24, अकबर रोड को “पार्टी के सभी सदस्यों के लिए एक घर” जैसा कहा।

उन्होंने कहा कि “मुझे तो बचपन से याद है ये जगह। बूटा सिंहजी यहां पर रहते थे, उनका घर था और वक्त कांग्रेस के पास कोई कार्यालय की जगह की नहीं थी तो बूटा सिंह ने दिया था। हम लोग सामने रहते थे और वहीं से आते थे और बूटा सिंहजी से मिलते थे तो वो तो इतिहास के क्षण हैं। वो कभी भूल नहीं पाएंगे। हर युग में हमने जो यहां देखा है, उपर जाते हुए देखा, नीचे आते हुए देखा। लेकिन अपनापन हमने यहां का कभी नहीं खोया है। ये हमेशा हमेशा एक घर के समान रहा है, पार्टी का परिवार का घर जैसा रहा है और वो बात हमें हमेशा हमें याद रहेगी और हमें हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।”

सूत्रों ने कहा कि पार्टी 24, अकबर रोड कार्यालय को खाली नहीं करेगी, जो 1978 में कांग्रेस (आई) के गठन के बाद से मुख्यालय रहा है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार जाने के बाद से “धन की कमी” के कारण नए कांग्रेस मुख्यालय के निर्माण में कई वर्षों की देरी हुई। सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में पार्टी के प्रशासन, लेखा सहित दूसरे कार्यालय यहां से काम करना शुरू करेंगे।

कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने कहा कि “जहां तक हमारी समझ है, यादाश्त है, ये 24, अकबर रोड पिछले 30-40 सालों से किसी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट के नाम से अलॉट होकर के इसमें कांग्रेस ने अपना काम चलाया। मगर वक्त की जरूरत के मुताबिक और हालात को देखते हुए लोकतंत्र में कोई पार्टी पॉवर में जाता है तो उसको देखते हुए ये भी कांग्रेस का कमाल है कि उन्होंने आज से 20 साल पहले तमाम राजनीतिक दलों को जगह दी। उस वक्त की संख्या के हिसाब से, उस वक्त के बहुमत के हिसाब से सारी नेशनल पार्टियों को नेशनल लेवल पर जगह दी गई। उस वक्त भी हम पॉवर में थे। हमने दिया और उस वक्त जो पॉवर में नहीं थे। जैसे पॉवर में आए, उन्होंने 48 घंटे में फाइव स्टार खड़ा किया और हमारा रूकते-रूकते अब 20 साल में अब इमारत तैयार हुई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *