Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कोखराज टोल प्लाजा से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले वाहनों को 15 जनवरी तक टोल नहीं देना होगा, टोल फ्री नीति 15 जनवरी की रात 8 बजे तक लागू रहेगी।
यह सुविधा बड़े वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी वाहनों के लिए लागू की गई है। टोल प्लाजा प्रबंधक अनूप पांडे ने बताया कि “आदेश आया कि जितने भी वाहन हैं इनको शुल्क न लिया जाए और ऐसा आदेश आया कि 15 तारीख शाम आठ बजे तक किसी गाड़ी का टोल नहीं लगेगा। फ्री कर दिया गया है, प्रशासन की तरफ से। प्रतिदिन देखा जाए तो कंपनी में इसका 35-40 लाख रुपये नुकसान है।”
तीर्थयात्री सर्वेश त्रिपाठी ने बताया कि “यह तो अच्छा है सरकार की तरफ से जितने यात्री लोग जा रहे हैं उनके लिए अच्छी सुविधा है ये, बहुत अच्छी सुविधा दी है।
कर्मचारियों ने टोल प्लाजा पर सफाई अभियान भी चलाया। इसके साथ ही यात्रियों को मेला परिसर को साफ रखने में मदद करने की सलाह दी, श्रद्धालु महाकुंभ मेले में सिंगल यूजन प्लास्टिक की वस्तुओं को ले जाने से बचने के लिए टोल प्लाजा पर अपने वाहनों की सफाई भी कर रहे हैं।
महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में गिना जाता है। इसकी शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है, इस बार का महाकुंभ बेहद खास है क्योंकि ऐसा दुर्लभ संयोग 144 साल बाद पड़ रहा है। बता दें कि महाकुंभ मेला 26 फरवरी तक चलेगा, इन 45 दिनों में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।