Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कुछ घंटों तक भटकने के बाद अधिकारियों की कोशिशों के बाद 250 से ज्यादा श्रद्धालु अपने परिजनों से मिल पाए।
13 जनवरी सुबह शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इनमें से कुछ श्रद्धालु कुंभ शुरू होने से काफी पहले ही पवित्र स्नान के लिए पहुंचे।
सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन नितेश कुमार द्विवेदी ने कहा, “हमारे वार्डन और प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काम कर रहे हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं है। सब कुछ सुरक्षित है। एक से डेढ़ घंटे के भीतर करीब 250 से 300 परिवारों को मिलाया है। यहां भीड़ उम्मीद से काफी ज्यादा है।”
खोए हुए लोगों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए अनाउंसमेंट की जा रही है।
अजय गोयल नाम के श्रद्धालु ने बताया, “मैं एक घंटे तक अपने परिवार के सदस्यों को ढूंढता रहा। उसके बाद अनाउंसमेंट करवाई। अनाउंसमेंट से फायदा हो रहा है। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।”