Pauri: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीनगर क्षेत्र में एक बस के खाई में गिरने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हुए हैं।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआएफ) से मिली जानकारी के अनुसार हादसा देहलचौरी के पास हाआ जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी ।
हादसे के समय बस पौड़ी से देहलचौरी जा रही थी, बस में सवार 28 लोगों की पहचान हो चुकी है, चार यात्रियों की मौत हादसा स्थल पर ही हो गई थी वहीं दो लोगों की मौत श्रीनगर में इलाज के दौरान हुई।
गंभीर रूप से घायल लोगों को श्रीनगर रेफर किया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है, पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी निगरानी में तेजी से बचाव अभियान चलवाया।
उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने शोक संवेदना प्रकट करते हुए हादसे में दिवंगत हुए व्यक्तियों के परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से कामना की, सीएम धामी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की ।