Snowfall: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय इलाकों और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को हल्की बर्फबारी और आसपास के घाटी इलाकों में छिटपुट बारिश भी हुई। मौसम कार्यालय के अनुसार लाहौल और स्पीति जिले के गोंदला में छह सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई, इसके बाद कोठी, खदराला, केलोंग, शिलारू में पांच सेंटीमीटर, जोत में चार सेंटीमीटर, कल्पा में शून्य दशमलव आठ सेंटीमीटर और कुकुमसेरी में शून्य दशमलव पांच सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।
नाहन में भी काफी बर्फबारी देखने को मिली, कुल्लू के मनाली और चंबा के भरमौर की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हुई, सिरमौर जिले की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई।
इसके अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिली। सराहन में 18.1 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद रोहड़ू में 15 मिलीमीटर, मनाली में पांच मिलीमीटर, पौंटा साहिब में चार दशमलव आठ मिलीमीटर, कसौली में चार दशमलव पांच मिलीमीटर, धौलाकुआं और बरथिन में चार-चार मिलीमीटर, सियोबाग में तीन दशमलव आठ मिलीमीटर और भुंतर में तीन मिलीमीटर बारिश हुई।
सुंदरनगर में मध्यम और मंडी व कल्पा में हल्का कोहरा देखा गया। मौसम विभाग ने लोगों को बुधवार तक 12 में से सात जिलों के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे की चेतावनी दी है। रात में ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से पांच दशमलव दो डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा।
मौसम कार्यालय ने निचले और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि 14 जनवरी की रात से ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत पर प्रभावित कर सकता है, गुरुवार और शुक्रवार को मध्य और ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है।