Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो गया है, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां साफ-सफाई के इंतजामों पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
करीब 15,000 सफाई कर्मचारियों को सफाई के काम में लगाया गया है। इनकी पूरी कोशिश है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गंगा स्वच्छ रहे।
ये कर्मचारी पानी से फूल और दूसरे सामान अलग कर रहे हैं, जिसे भक्तों ने नदी में चढ़ाया था। सफाई कर्मचारी प्रेम कुमार का कहना है कि उनकी ड्यूटी पांच जनवरी से लगी हुई है। जब तक मेला चलेगा, तब तक उन्हें यही काम करना है।
15,000 सफाई कर्मचारियों के अलावा, 150 ‘गंगा सेवा दूत’ (स्वयंसेवक) भी काम कर रहे हैं। गंगा सेवा दूत खुशबू ने बताया कि “दूसरे श्रद्धालुओं के द्वारा फूल पानी में चढ़ाए जा रहे हैं। हम उनको छनवा के उसे अलग करते हैं जिससे पानी भी स्वच्छ रहे और दूसरे बाकी श्रद्धालुओं को कोई प्रॉब्लम न हो, नहाने में।