PM Modi: पीएम मोदी ने विशेष पर्यटक ट्रेन ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को दिखाई हरी झंडी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पर्यटक रेलगाड़ी ‘प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस’ को गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में 150 प्रवासी भारतीय 15 दिन तक अलग-अलग सांस्कृतिक और धार्मिक जगहों की मुफ्त यात्रा करेंगे, रेलवे के मुताबिक प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना (पीटीडीवाई) के तहत, सरकार इस ट्रेन यात्रा से संबंधित सारे खर्च वहन कर रही है।

कनाडा से आए किशन गोपाल ने कहा, “ये यात्रा वास्तव में बहुत ही अविश्वसनीय है और मुझे लगता है कि भारत सरकार ने एक बेहतरीन पहल की है। जिस किसी को भी ये मौका मिला है, वे इसे पाकर सौभाग्यशाली है। ये पवित्र भारत के तीर्थों को कवर करेगा।”

शिकागो से आई वंदना ने कहा, “ट्रेन भारत की धड़कन हैं। अमेरिका में रहते हुए आप हमेशा उड़ान भरते हैं, लेकिन आप लोगों से जुड़ नहीं पाते। जब आप ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो आपके पास कनेक्टिविटी होती है, और इसी के लिए भारत जाना जाता है।”

अधिकारियों ने बताया कि ये एक विशेष अत्याधुनिक पर्यटक ट्रेन है जिसे विदेश मंत्रालय ने भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) के सहयोग से शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि इसे खास तौर पर 45 से 65 वर्ष की आयु के भारतीय मूल के व्यक्तियों (पीआईओ) के लिए बनाया गया है। विशेष रूप से निम्न आय वर्ग के लोगों के वास्ते, ताकि उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों से फिर से जोड़ा जा सके। गुरुवार को शुरू हुई ट्रेन यात्रा 60 स्टेशनों को कवर करने के बाद 23 जनवरी को दिल्ली में खत्म होगी।

शिकागो एनआरआई वंदना ने बताया कि “ट्रेन भारत की धड़कन हैं। अमेरिका में रहते हुए आप हमेशा उड़ान भरते हैं, लेकिन आप लोगों से जुड़ नहीं पाते। जब आप ट्रेन में यात्रा करते हैं, तो आपके पास कनेक्टिविटी होती है, और इसी के लिए भारत जाना जाता है।”

“हाल ही में मई में हमने अपने परिवार की छुट्टियों के लिए चार धाम की आईआरसीटीसी यात्रा की। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हमें इस यात्रा का आनंद लेने का मौका मिला। ये यात्रा वास्तव में बहुत ही अविश्वसनीय है और मुझे लगता है कि भारत सरकार ने एक बेहतरीन पहल की है। जिस किसी को भी ये मौका मिला है, वे इसे पाकर सौभाग्यशाली है, ये पवित्र भारत के तीर्थों को कवर करेगा।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *