Prayagraj: महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए घुड़सवार पुलिस की भी तैनाती की गई है, प्रयागराज में घुड़सवार पुलिस ने 134 स्पेशल ट्रेन्ड घोड़ों को तैनात किया है जो विपरीत परिस्थतियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ट्रेंड किए गए हैं।
घोड़ों को ठंड और बारिश से बचाने के लिए स्पेशल कैंप में रखा जाता है, सर्दी के मौसम में घोड़ों की सेहत सही बनी रही इसके लिए उनका खास ख्याल रखा जा रहा है।
कुल 134 घोड़ों में से पांच घोड़े भारतीय सेना से खरीदे गए हैं। इनके अलावा बाकी घोड़े उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों की पुलिस के हैं। महाकुंभ मेला खत्म होने के बाद उन्हें वापस उनके जिलों में भेज दिया जाएगा
घुड़सवार पुलिस इंस्पेक्टर प्रेम बाबू ने कहा कि “134 घोड़े आए हैं, जिसमें से पांच घोड़े जो हैं वॉर्म ब्लड के हैं जो आर्मी से आए हैं, सात सात लाख रुपये के, 40 घोड़े जो है थ्रो ब्रीड्स के हैं जो इंग्लैंड की नस्ल है। बाकी भारतीय नस्ल के हैं जिनमें काठियावाड़ी है, मारवाड़ी है, अमृतसरी है। ये सारे घोड़े कुंभ मेले में सुरक्षा के लिहाज से तैयार करके लाए गए हैं। ये बहुत कठिन परिश्रम किया है घुड़सवारों ने, मेरी अध्यक्षता में चाहे जितनी भीड़ हो, पानी हो, पुल हो, अखाड़े हों, सभी में काम करेंगे।”
इसके साथ ही कहा कि “एक दिन की डाइट है घोड़े की एक किलो चना, दो किलो जौ, एक किलो चौकर, 30 ग्राम नमक, 100 ग्राम अल्सी का तेल, 100 ग्राम गुड़, 25 किलो हरी घास, 15 किलो सूखी घास।”