Cold Wave: उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरा बढ़ने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त

Cold Wave: उत्तर प्रदेश के बड़े हिस्से में सुबह भीषण ठंड और कोहरा छाया रहा, प्रयागराज और कन्नौज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट हो सकती है।

विभाग ने कहा कि इसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री की बढ़त के आसार हैं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हफ्ते के आखिर में उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है।

एक विजिटर ने बताया कि “ताजमहल सुबह-सुबह दिखेगा, मगर कोहरा इतना ज्यादा है कि कुछ दिखा ही नहीं रहा। पता करना पड़ रहा है कि ताजमहल किस तरफ है, कोहरा काफी है। जब ताजमहल दिखेगा तो बहुत सुंदर दिखेगा, ये तो पता ही है। सुबह-सुबह फोटोग्राफ खींचनी थी तो थोड़ी देर वेट करते हैं।

“जाना है और आज ट्रेन लेट चल रही है। लगभग ढाई-तीन घंटे लेट चल रही है और रेलवे स्टेशन के पास अलाव की व्यवस्था है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *