Ladakh: भारी बर्फबारी के बीच सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जोजिला दर्रे से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया, भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच बीआरओ के कर्मचारी यातायात को सुचारू तरीके से चलाने के लिए बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।
जोजिला लद्दाख के कारगिल जिले का ऊंचा पहाड़ी दर्रा है, यह दर्रा लेह और श्रीनगर को जोड़ता है। केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और कश्मीर के बीच अहम रास्ता है।
बीआरओ कर्मचारी मुमताज अहमद ने कहा कि “हम जब यहां आएं सवेरे सात बजे हमें निकलना पड़ता है उस वक्त हवा भी बहुत होती है, तो स्लाइड आ जाती है और कुछ आने वाली होती है तो बहुत मुश्किल से हमें ये जोजिला खोलना पड़ता है। सबसे ज्यादा मुश्किल होती है जोजिला खोलने में, काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। स्लाइड का भी है और हवा का भी है।”
बीआरओ कर्मचारी फयाज अहमद ने कहा कि “चिल्लई-कलां का महीना चल रहे है सर अभी उसके बावजूद भी हम लोगों ने रोड खोलकर रखा है। ताकी गाड़ियां आ-जा सके। ऊपर की गाड़ियां नीचे की तरफ जा सके और नीचे की गाड़ियां ऊपर की तरफ जा सके इसलिए।”