UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच तीन ट्रकों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
यह टक्कर तब हुई जब एक खराब ट्रक को दूसरे की मदद से ले जाया जा रहा था, इसी दौरान तभी आगरा से आ रहा एक तीसरा ट्रक उनके वाहनों से टकरा गया, तीनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हाथरस निवासी रंजीत, फरीदाबाद निवासी राहुल और आगरा निवासी तरुण के तौर पर हुई है।
एसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि “यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीती रात एक कैंटर जो कि खराब हालत में था। उसे दूसरा कैंटर टो करके ले जा रहा था। आगरा की तरफ से तेजी से आना वाला कैंटर जिसने उसको हिट किया है। इस दुखद घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई है।”