Ajmer: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें सालाना उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था सुबह स्पेशल ट्रेन से राजस्थान के अजमेर पहुंचा, अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीन बेहद खुश नजर आए।
अजमेर में अगले तीन दिन तक पाकिस्तानी जायरीन ठहरेंगे और 10 जनवरी को ट्रेन से पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।
इस बार पिछले साल के मुकाबले पाकिस्तानी जायरीनों की संख्या कम है। पिछली बार 230 पाकिस्तानी जायरीन अजमेर पहुंचे थे, जबकि इस बार सिर्फ 89 ही पहुंचे हैं।
इस जत्थे के साथ पाकिस्तानी दूतावास के दो अधिकारी भी पहुंचे थे, ख्वाजा साहब के 813वें उर्स में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से जायरीन दरगाह पहुंच रहे हैं।