Earthquake: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे बिहार के कई इलाकों में कंपन महसूस हुआ, राष्ट्रीय भूकंप माप केंद्र ने सुबह 6.50 बजे रिक्टर पैमाने पर सात तीव्रता का भूकंप दर्ज किया।
सुबह 6.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए जाने पर मधुबनी, दरभंगा और मोतिहारी समेत बिहार के कई जिलों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सेंटर के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन का डिंगी था।
काठमांडू में भूकंप के झटकों की वजह से घबराए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए, भूकंप का असर पड़ोसी जिलों काभ्रेपलान्चोक और धाडिंग जिलों में भी महसूस किया गया, हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह-सुबह जब नींद टूटी तो बहुत जोर से पलंग हिलने लगा और पंखा वगैरा भी काफी जोर से हिलने लगा। जब हम बाहर आए तो देखा कि सारे मोहल्ले के लोग बाहर निकले हुए थे। बहुत जोर से भूकंप आया था। लगभग साढ़े छह पौने सात के आस-पास।”
“झटका आया बहुत जोर से, हम डर गए। सोए हुए थे, यहां ड्यूटी कर रहे हैं नाइट में तो दो चार सेकेंड बहुत तेज झटका हुआ। तो हम बाहर निकल गए। एक घंटे के बाद बाहर निकल के देखे दीवार पर क्रेक आ गया हल्का। छह बजे के लगभग। आज सुबह-सुबह उठे हैं तो भूकंप महसूस हुआ है, छह बजे के 38 मिनट पर। सब गांव के लोग बाहर आ गए हैं रोड पर।”