Jammu Kashmir: कश्मीर में 5 जनवरी की शाम से बर्फबारी का ताजा दौर शुरू हुआ। इससे हर तरफ बर्फ की एक चादर नजर आ रही है।
घाटी में पेड़ और सड़क से लेकर मस्जिदें तक पर बर्फ की मोटी परत में लिपटे हुए हैं। बर्फबारी की वजह से श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।
इन दिनों कश्मीर में 40 दिनों का ‘चिल्लई-कलां’ चल रहा है। इसमें कड़ाके की ठंड पड़ती है।
‘चिल्लई-कलां’ 30 जनवरी को खत्म होगा। इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई-बच्चा’ आएगा। इसमें कम ठंड होती है।