PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर को जोड़ने वाले नमो भारत कॉरिडोर (Namo Bharat Corridor) के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन करेंगे। अब नमो भारत ट्रेन से आनंद विहार से मेरठ साउथ तक जाने में 35 मिनट लगेंगे। वहीं न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन से मेरठ साउथ तक के सफर में 40 मिनट लगेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहिबाबाद पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12,200 करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘नमो भारत आरआरटीएस कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।
साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का 13 किलोमीटर लंबा हिस्सा करीब 4,600 करोड़ रुपये का है।
इस उद्घाटन के साथ ही दिल्ली को पहली ‘नमो भारत’ कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी और लाखों लोगों को तेज गति के साथ
आरामदायक सफर करने का मौका मिलेगा।