BPSC Protest: पटना के गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का धरना जारी
BPSC छात्रों के आंदोलन के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। वहीं धरनास्थल पर एक हाईटेक सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन भी खड़ी है, जिस पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि वैनिटी वैन में आराम फरमा कर आंदोलन कर रहे हैं। इस आरोप पर जब मीडिया ने पीके से सवाल किया तो जवाब देने के बजाए पत्रकार पर ही भड़क गए। विपक्ष के आरोपों का वो कोई जवाब ना दे सके।
उन्होंने कहा कि पत्रकार सिर्फ यहां पत्रकारिता का ढोंग करने आते हैं। सवाल छात्रों से जुड़ा ना पूछकर वैनिटी वैन के तरफ मुद्दे को मोड़ने की कोशिश की जा रही हे। हालांकि उनसे बार-बार कहा गया कि आप विपक्ष के आरोपों का जवाब दे दीजिए, लेकिन उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा और उलटे मीडिया पर ही भड़क गए।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का पटना के गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे रात में भी धरना जारी रहा।
धरने पर बैठे प्रशांत किशोर ने कहा, “धरना कहां है, आपको ये धरना दिख रहा है। रात के एक बज रहे हैं, लेकिन कोई सो नहीं रहा है। कोई गा रहा है, कोई गपशप कर रहा है। उन्हें इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करना चाहिए। मैं उनसे लगातार अनुरोध कर रहा हूं कि वे आएं और विरोध प्रदर्शन में शामिल हों। इसलिए राजनीति जारी रहेगी, लेकिन यहां जन सुराज का कोई पोस्टर नहीं है।”
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के इस दावे पर कि BPSC अभ्यर्थियों के धरने को हाईजैक कर लिया गया है, प्रशांत किशोर ने कहा कि वो विपक्ष के नेता हैं और उन्हें विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहिए।
BPSC की 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का कथित तौर पर पेपर लीक होने पर इस परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले दो हफ्ते से पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शनकारियों का धरना प्रदर्शन जारी है।