Shirdi: महाराष्ट्र की मुंबई में क्रिसमस से नया साल शुरू होन के दौरान नौ दिनों के अंदर में श्रद्धालुओं ने शिरडी साईं बाबा संस्थान को कुल 16.61 करोड़ रुपये का दान दिए।
इन नौ दिनों में लाखों साईं श्रद्धालुओं ने शिरडी साईं बाबा के दर्शन किए, संस्था के मुताबिक इस दौरान श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने साईं बाबा के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान दिया।
शिरडी साईं बाबा संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर ने कहा कि “क्रिसमस और नववर्ष के दौरान इन नौ दिन में बाबा की दान पेटी में जो है लगभग 6.61 करोड़ रुपये से अधिक का दान मिला है। उसमें से दो है दक्षिणा पेटी में छह करोड़ 12 लाख रुपये गिने काउंटर से तीन करोड़ 22 लाख रुपये ऑनलाइन दान की कुल राशि 4.65 करोड़ रुपये से अधिक थी।
इसके अलावा 809 ग्राम सोना और 14 किलो चांदी दान के रूप में मिली है। इसके अतिरिक्त, दर्शन आरती के रूप में एक करोड़ रुपये से अधिक एकत्र किए गए। कुल मिलाकर, साईं बाबा के भक्तों ने लगभग 16.61 करोड़ रुपये दान किए।”