Uttarakhand: उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून समेत कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ों के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी और रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
निचले इलाकों में शीत लहरी चल रही हैं। औली, हर्षिल, हेमकुंड साहिब, चोपता, दयारा, लोखंडी, सुक्की टॉप, मुनस्यारी और पिथौरागढ़ के ऊंचे इलाकों में बर्फ की चादर बिछी हुई है।
बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर पांडुकेश्वर और बद्रीनाथ के बीच का रास्ता बर्फ की वजह से बंद है। प्रशासन बर्फ साफ करने में जुटा है।
दून समेत कई मैदानी इलाकों में हल्के कोहरे से दिन की शुरुआत हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अब अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा।
इसके साथ ही कहा कि छह जनवरी को थोड़ा बादल हो सकते हैं। इस दौरान सप्ताह भर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
हवाई यातायात प्रभावित-
देहरादून में कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है, कोहरे के कारण अहमदाबाद से देहरादून आ रही इंडिगो की उड़ान आसमान में कई चक्कर लगाने के बाद देरी से एयरपोर्ट पर उतरी। जिसके चलते दो और फ्लाइट के समय में बदलाव करना पड़ा।