Kho-Kho World Cup 2025: भारत पहले खो-खो विश्व कप की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये आयोजन 13 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम और नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा।
नई दिल्ली में आयोजिन एक शानदार समारोह में शुक्रवार को विश्व कप के शुभंकर तारा और तेजस द्वारा ट्रॉफी लॉन्च की गई। 13 जनवरी को विश्व कप का उद्घाटन समारोह होगा। इसके बाद टूर्नामेंट का पहला मैच भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होगा।
इस टूर्नामेंट में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील समेत 24 देश हिस्सा ले रहे हैं, जो पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में मुकाबला करेंगे। इंडोनेशिया केवल अपनी महिला टीम भेजेगा, जबकि बाकी देश दोनों टीमें मैदान उतारेंगे।
मुख्य मैचों में 17 जनवरी को क्वार्टर फाइनल, 18 जनवरी को सेमीफाइनल और 19 जनवरी को फाइनल शामिल हैं। कुल 615 खिलाड़ी और 125 सहयोगी स्टाफ हिस्सा लेंगे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भारत का राष्ट्रीय शिविर चल रहा है, जिसमें 60 पुरुष और 60 महिलाएं शामिल हैं। टीमों को अंतिम रूप देने के लिए ये शिविर चल रहा है।