Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में सरकारी दून मेडिकल कॉलेज ने साफ-सफाई रखने के मकसद से मरीजों के लिए कलर कोडेड बेडशीट की शुरुआत की है, इसके तहत हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट दी जाएगी।
अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, इस पहल से कर्मचारियों को आसानी से पता चल जाता है कि कौन सी चादरें बदलनी हैं। इससे संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है, साथ ही यह पक्का किया जा सकता है कि मरीजों को हर दिन साफ चादरें मिलें।
दून अस्पताल चिकित्सा अधीक्षक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि “सात दिन की सात चादरों के कलर दिए गए हैं जिससे वो डेली चेंज होंगी तो एक सफाई व्यवस्था बनी रहेगी, साथ ही मरीजों के लिए भी सुविधा रहेगी कि उनको इंफेक्शन ना फैले और पूरा आप देखेंगे कि आज अस्पताल में सारी येलो कलर की चादरें हैं। कल, वो हल्के ब्लू कलर की होंगी, आगे डार्क ब्लू कलर की, मंडे सफेद रंग की होंगीं। इसमें मंगलवार का पिंक कलर रखा गया है और बुधवार को ग्रीन कलर है। तो ये एक इनिशिएटिव मरीजों को सफाई व्यवस्था के लिए और पूरे स्टेट में यूनिफॉर्मिटी रहे, इसके लिए किया गया है।”
कई तीमारदारों ने अस्पताल की इस पहल का स्वागत किया और मरीजों की स्वच्छता पर ध्यान देने की तारीफ की, इसके साथ ही कहा कि अस्पताल अधिकारियों को उम्मीद है कि उनकी ये पहल राज्य के दूसरे अस्पतालों में भी लागू की जाएगी।