BGT Finale: रोहित ने आखिरी टेस्ट से खुद को बाहर रखा, बुमराह ने कहा कि कप्तान ने नेतृत्व का परिचय दिया

BGT Finale: खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से शुक्रवार को खुद को बाहर रखा। उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में कप्तान होंगे जिन्होंने रोहित की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में भी कप्तानी की थी । बुमराह ने टॉस के समय कहा,‘‘हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर खुद को इस टेस्ट से आराम दिया है।’’

रोहित तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना सके हैं । सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज 37 वर्ष के रोहित इन पारियों में सहज नहीं लगे और अपने चिर परिचित शॉट भी नहीं खेल पाए।

पांचवें टेस्ट से एक दिन पहले भारत के अभ्यास सत्र में ही साफ हो गया था कि रोहित बाहर रहने वाले हैं । मेलबर्न में चौथा टेस्ट हारने के बाद ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगने लगी थी । रोहित ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में 14 मैचों की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए हैं । उन्होंने मेलबर्न में 67वां टेस्ट खेला और वह जल्दी ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं।

सीमित ओवरों के क्रिकेट में मिली सफलता को वह टेस्ट क्रिकेट में अपने 11 वर्ष के कैरियर में दोहरा नहीं सके हैं। उन्होंने 2013 में मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में पदार्पण किया लेकिन असली सफलता 2019 से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए मिली।

पिछले साल रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका फॉर्म लगातार खराब होता गया। लंबे समय से उनके साथी खिलाड़ी रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली की भी लगातार ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर आउट होने के लिये आलोचना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *