Sambhal: उत्तर प्रदेश में संभल की जामा मस्जिद से जुड़े मामले में ‘कोर्ट कमिश्नर’ ने एक विस्तृत सर्वेक्षण रिपोर्ट चंदौसी की कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस रिपोर्ट में सभी एंगल और डायरेक्शन से की गई वीडियोग्राफी भी शामिल है, यह सर्वेक्षण 19 और 24 नवंबर को किया गया था।
‘कोर्ट कमिश्नर’ रमेश सिंह राघव ने रिपोर्ट दाखिल करने के बाद मीडिया को बताया कि ये सर्वेक्षण संभल की शाही जामा मस्जिद का है। जिसे उन्होंने कोर्ट में दाखिल कर दिया है। राघव ने कहा, “यह सर्वेक्षण अदालत के निर्देश के मुताबिक किया गया और वीडियोग्राफी समेत पूरी रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) को सौंपी गई है।”
जानकारी मिली है कि यह रिपोर्ट करीब 40-45 पृष्ठों की है, मुगल कालीन जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने के अदालत के आदेश के बाद 19 नवंबर से ही इस मामले पर सभी की नजर रही है। दूसरा सर्वेक्षण 24 नवंबर को किया गया और इस दौरान हिंसा भड़क गई जिसमें चार युवकों की मौत हुई और कई और लोग घायल भी हुए थे।
कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने बताया कि “कोर्ट द्वारा मुझे इसमें अधिवक्ता आयुक्त नियुक्त किया गया था, दो शिफ्ट में सर्वे हुआ था 19 नवंबर और 24 नवंबर को, पूरी वीडियोग्राफी हमने सब चीजों की जो वहां थी उनकी की थी। हर एंगल हर डायरेक्शन में उसकी वीडियग्राफी हमने की है। जो जहां हमें फैक्ट दिखा था, उसकी पूरी वीडियोग्राफी करते हुए इस बारे में रिपोर्ट आज हमने माननीय सिविल जज सीनियर डिवीजन श्री आदित्य सिंह जी की कोर्ट में पेश कर दी है।”