Uttar Pradesh: बलिया में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या

Uttar Pradesh: बिहार की सीमा से सटे बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो युवकों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, नरही थाना क्षेत्र के कोटवा नारायनपुर गांव में प्रशांत गुप्ता (23) और गोलू वर्मा (24) एक दुकान से बीयर खरीदने गए थे कि इस दौरान वहां मौजूद गांव के ही कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई जो मारपीट में तब्दील हो गई।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी युवकों ने दोनों पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया, जिसमें प्रशांत और गोलू की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग पर रख कर जाम किया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।

इससे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बातचीत कर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया तथा देर रात जाम को खत्म कराया।

पुलिस अधीक्षक (SP) ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि परिजनों से प्राप्त शिकायत के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

SP के मुताबिर, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया गया है। साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *