Uttar Pradesh: अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि बरला थाना क्षेत्र के गांव नगला खिटकारी का रहने वाला एक युवक अपने प्यार को पाने के लिए बिना वीजा सरहद पार कर गया। वहां उसे अवैध रूप से घुसने की वजह से पाकिस्तान की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर जब यह बात वायरल हुई तब जाकर परिवार के लोगों को और यहां हिंदुस्तान में मालूम पड़ा कि बादल पाकिस्तान में है। परिवार के लोग बहुत परेशान है और उसको जल्द से जल्द भारत लाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
पुलिस के मुताबहिक बादल बाबू दिल्ली के गांधीनगर में सिलाई का काम किया करता था।
बताया जा रहा है कि बादल की सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की किसी महिला के साथ चैटिंग शुरू हुई जिसके बाद में वो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
परिवार के मुताबिक परिवार के लोगों से उसकी आखरी बार बात 30 तारीख को हुई थी। बादल पिछली बार आया था तब अपने सारे दस्तावेज यहीं अलीगढ़ में रख गया था। उसके बाद सोशल मीडिया के जरिए परिवार वालों को मालूम पड़ा कि बादल पाकिस्तान में है और उसे वहां की पुलिस ने पकड़ लिया है। इसके बाद परिवार के लोग परेशान हो गए।
बादल के एक बहन और तीन भाई है। जानकारी मिली है कि बादल इससे पहले भी अगस्त महीने में पाकिस्तान जाने के लिए निकला था लेकिन वह जा नही सका था। अब वह बिना वीजा के कब और कैसे पहुंचा इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बादल की मां गायत्री ने बताया कि मुझे उसकी कोई जानकारी नहीं थी। मेरा बेटा ऐसा नहीं था। पाकिस्तान वो कभी नहीं गया। पता नहीं वह कैसे चला गया। मीडिया वाले आए थे तब पता पड़ा। वह दिल्ली काम किया करता था और कंपनी में ही सिलाई का काम करता था।आठ साल से वही काम कर रहा था लेकिन वहीं से वह कैसे चला गया।
बादल की मां ने बताया कि उसने कागज बनवाए थे वह ये कह रहा था कि मैं दुबई जाने के लिए कागज बनवा रहा हूं। तो हमने उससे मना की थी कि बेटा वहां मत जाओ। उसने कहा कि ठीक है मम्मी नहीं जा रहे। मैंने उससे कहा कि जहां काम कर रहे हो वही करो। वह वहीं पर काम करने चला गया। अब उसके बाद में बात होती रही।
उन्होंने बताया कि 30 तारीख को बात हुई थी दीपावली पर तो मैंने कहा कि भैया त्योहार पर आजा। उसने कहा कि मैं नहीं आ रहा। कंपनी में हूं। उसने वीडियो कॉल की थी फिर मैंने उससे यह नहीं पूछा कि कहां है तू। वो दिल्ली रह रहा था। यहां वीडियो वालों से मालूम पड़ी है कि यह पाकिस्तान में पकड़ा गया है। हमें कोई जानकारी नहीं मिली। उसके पास तो मोबाइल भी नहीं है। उसका मोबाइल बेकार हो गया। उसने दोस्त के मोबाइल से कॉल की थी।
इस मामले में अलीगढ़ के सीओ गर्वित सिंह का कहना है कि न्यूज और वीडियो सोशल मीडिया और कुछ और न्यूज प्लेटफॉर्म पर वायरल किया जा रहा है और जिसमें बताया जा रहा है कि बादल सिंह नाम का व्यक्ति जो अलीगढ़ का रहने वाला है उसको पाकिस्तानी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि उक्त के संबंध में अभी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है।
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमें पता चला कि कुछ दिन पहले उसने पाकिस्तानी नंबर से अपने परिवार को वीडियो कॉल किया था।”