Sambhal: कर्नाटक से निकली किष्किंधा रथ यात्रा संभल में 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंची। जिसे पूरे शहर में घुमाया गया।
सीओ अनुज चौधरी के नेतृत्व में जुलूस, मंत्रोच्चार और उत्सव के बीच मुस्लिम बहुल खग्गू सराय सहित अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरा। स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज के नेतृत्व में ये रथ यात्रा हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक के किष्किंधा से निकली थी, संभल पहुंचने पर लोगों ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया।
जैसे-जैसे जुलूस सड़कों से गुजरा, भक्तगण “जय हनुमान” का नारा लगाते हुए रथ के पीछे-पीछे चल रहे थे, पूजा-अर्चना के बाद निवासियों ने ढोल और पारंपरिक थालियों के साथ यात्रा का स्वागत किया।
जुलूस में सीओ सदर अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर रथ के आगे-आगे चल रहे थे, ताकि यात्रा की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित हो सके। पुलिस ने व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शहर के हर कोने में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया था।
स्वामी गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने विष्णु मंदिर की यात्रा जारी रखने से पहले प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा की।