BSF: सीमा सुरक्षा बल का ‘ऑल वुमेन गंगा वाटर राफ्टिंग’ अभियान पूरा हो गया है, 53 दिनों के दौरान बीएसएफ की महिला जांबाजो ने 2550 किलोमीटर का मुश्किल सफर पूरा किया।
इस रिवर राफ्टिंग अभियान की शुरुआत दो नवंबर को उत्तराखंड के गंगोत्री से हुई थी और पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में इसका समापन हुआ।
ये अभियान गंगा नदी की स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मकसद से बीएसएफ और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की संयुक्त पहल थी।
अपने पूरे अभियान के दौरान, टीम अलग-अलग जगहों पर रुकी और पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण का संदेश फैलाने के लिए सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल हुई।
सीमा सुरक्षा बल महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी न कहा कि “जो नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और बीएसएफ ने मिलकर 53 दिनों का लगभग ढाई हजार किलोमीटर पानी में लगातार गंगा में हमारी टीम बहुत बहादुरी के साथ सभी चैलेंजेस को मीट करते हुए यहां पहुंची है और आज यहां इसका समापन हुआ है।”