Border 2: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू

Border 2: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इसको लेकर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म में कौन-कौन से स्टार्स नजर आने वाले है। एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से भरपूर ये फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज होगी।

सनी देओल 27 साल पुरानी फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ के जरिए धमाका करने की पूरी तैयारी में हैं। जून में जब इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई तो फैन्स काफी उत्साहित हो गए थे।

अब जे.पी. दत्ता एक बार फिर 1997 की ब्लॉकबस्टर वॉर फिल्म की सफलता को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। ‘बॉर्डर 2’ के लिए काफी तगड़ी प्लानिंग की गई है। इस बार फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।

इस फिल्म में दत्ता के साथ टी-सीरीज के भूषण कुमार भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर निर्माताओं ने क्लैपबोर्ड के साथ फिल्म के सेट से पहली फोटो शेयर की है. फोटो में क्लैपबोर्ड पर फिल्म का नाम लिखा हुआ है और सीन, शूट सभी चीजों की जानकारी लिखी हुई है. साथ ही बैकग्राउंड में वॉर टैंक रखे हुए भी नजर आ रहे हैं.

टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, “बॉर्डर 2  की शूटिंग हो रही है… अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें: ‘बॉर्डर 2’, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।”

निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म “देशभक्ति तथा साहस” की पृष्ठभूमि पर आधारित है। सिंह ने इससे पहले ‘केसरी’, ‘पंजाब 1984’, ‘जट्ट एंड जूलियट’ और ‘दिल बोले हड़िप्पा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

‘बार्डर’ फिल्म जून 1997 को रिलीज हुई थी और इसमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दर्शाया गया था।

बॉक्स आफिस पर जमकर हिट रही इस फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी और पुनीत इस्सर भी थे। इसके अलावा फिल्म में सहायक कलाकारों में कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी की भी अहम भूमिका थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *