Kuwait: भारतीय जनशक्ति और कौशल ‘नए कुवैत’ के निर्माण में सहायक होंगे- पीएम मोदी

Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने कुवैत के ‘कैनवास’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है, उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत के पास ‘न्यू कुवैत’ के लिए आवश्यक जनशक्ति, कौशल और प्रौद्योगिकी है।

कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर आए मोदी ने यहां प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “भारत से यहां पहुंचने में आपको चार घंटे लगते हैं लेकिन किसी भारतीय प्रधानमंत्री को कुवैत जाने में चार दशक लग गए।”

ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 43 वर्षों में इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। अगले कुछ सप्ताहों में मनाए जाने वाले त्योहारों की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, “आप सभी भारत के अलग-अलग भागों से आए हैं, लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि यहां एक मिनी हिंदुस्तान एकत्रित हुआ है।”

उन्होंने कहा, “हर साल सैकड़ों भारतीय कुवैत आते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया। आपने कुवैत के ‘कैनवास’ को भारतीय कौशल के रंगों से भर दिया है, जिसमें भारत की प्रतिभा, प्रौद्योगिकी और परंपरा का सार भी शामिल है।” उन्होंने कहा कि भारत के पास ‘न्यू कुवैत’ के लिए आवश्यक जनशक्ति, कौशल और प्रौद्योगिकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है। 43 साल चार दशक से भी ज्यादा समय भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है।”

उन्होंने कहा कि आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमर आया है। आपमें से कितने ही साथी पीढ़ियों से कुवैत में ही रह रहे हैं। बहुतों का तो जन्म ही यहीं हुआ है, हर साल सैकड़ों भारतीय आपके समूहम में जुड़ते जाते हैं। आपने कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है। आपने कुवैत के कैनवास पर भारतीय हुनर का रंग भरा है। आपने कुवैत में भारत के टैलेंट टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *