Delhi AQI: वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार, 24 घंटे में एक्यूआई 429 दर्ज

Delhi AQI: दिल्ली के लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो गए हैं। देश की राजधानी में शनिवार सुबह हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, बीते 24 घंटे के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 429 दर्ज किया गया।

दिल्ली के 38 निगरानी केंद्रों में से आधे से ज्यादा स्टेशनों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि बाकी स्टेशनों का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग मुताबिक हफ्ते के आखिर में घने कोहरे रहने का आसार है। इससे विजिबिलिटी और ज्यादा खराब हो सकती है। साथ ही, पहले से ही खतरनाक हालत में पहुंची वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार चिंता का सबब बनी हुई है। सर्दियों के दौरान हवा की गति कम होने की वजह से ये और ज्यादा गंभीर हो जाती है।

मौसम विभाग ने 26 दिसंबर के लिए दिल्ली में बूंदाबांदी की संभावना जताते हुए पूर्वानुमान जारी किया है, दिल्ली में अगर बारिश होती है, तो दिल्लीवासियों को शहर में फैली जहरीली हवा से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *