White Christmas: कुल्लू-मनाली में क्रिसमस और नए साल पर सैलानियों के लिए खास पेशकश

White Christmas: दिसंबर का महीना खत्म होने को है, इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में क्रिसमस और नया साल मनाने की तैयारियां परवान चढ़ने लगी हैं, होटलों में सैलानियों को लुभाने के लिए डीजे से लेकर देर रात की पार्टियों तक तरह-तरह की पेशकश दी जा रही हैं।

कुछ होटल रहने-खाने पर खास छूट दे रहे हैं तो कई होटलों की चमक-दमक क्रिसमस ट्री, रोशनी और दूसरे सजावटों से बढ़ गई है। होटल कारोबारियों का मानना है कि बर्फ से ढकी घाटी त्योहारी मौसम में सैलानियों को ज्यादा आकर्षित करती है। लोग ‘व्हाइट क्रिसमस’ मनाने के लिए ऐसी जगहों पर जाना खूब पसंद करते हैं।

टूरिज्म सेक्टर की पेशकश एक से बढ़कर एक है। उम्मीद है कि इस साल सैलानियों को कुल्लू-मनाली में यादगार क्रिसमस और नया साल मनाने का मौका मिलेगा। होटल मालिक सचिन वत्स ने बताया कि “न्यू ईयर पर गाला डिनर, कुछ एक्टिविटी, ये सारी तैयारियां करते हैं हम इस चीज के लिए। आप देख सकते हैं अभी हमने क्रिसमस ट्री लगा दिया है, सारी डेकोरेशन हो रही है तो जैसे ऑनवर्ड अभी हम 24 को क्रिसमस पर हमारा गाला डिनर है, तो उससे पहले हम पूरी तैयारी कर लेते हैं, तो जैसे ही गेस्ट आते हैं, उनके लिए अट्रैक्शन प्वाइंट होता है।”

इसके साथ ही कहा कि “हमारे पास क्रिसमस फादर भी है, जो कि हमारा 25 को हम लॉन्च करते हैं यहां पर, पूरा ग्राउंड में वो घूमता है, सैलानियों को मजा आता है। नए साल के लिए हमने लोक नृत्य, डीजे पार्टी और गाला डिनर का आयोजन किया है, न केवल क्रिसमस के लिए बल्कि नए साल के लिए भी, दोनों के लिए। सैलानियों का 100% यही होता है दिमाग में कि बर्फ मिले उन्हें। हमें भी यही है कि बर्फ अगर आती है तो हमारे पास बुकिंग का लेवल बहुत ज्यादा हो जाएगा। पूरे मनाली की बात कर रहा हूं और हमारे होटल में भी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *