Maha Kumbh: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान टेंट सिटी की तैयारी, आधुनिक सुविधाओं से लैस 2,000 कैंप होंगे

Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए संगम घाट के पास टेंट सिटी तैयार कर रहा है।

टेंट सिटी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर तैयार हो रही है। अरैल घाट पर 25 एकड़ में फैली टेंट सिटी में दो हजार कैंप होंगे, अधिकारियों ने बताया कि टेंट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इनमें श्रद्धालुओं के नहाने, ध्यान लगाने, पूजा करने और आराम करने का पूरा बंदोबस्त होगा।

दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है, अधिकारियों को उम्मीद है कि 45 दिन चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे।

टूरिज्म अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि “इस बार महाकुंभ 2025 में एक नई चीज इंट्रोड्यूस हो रही है, वो है डोम टेंट सिटी। इस बार हम लोग एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं, जैसा कि अन्य जगहों पर होता आया है, इसपे स्ट्रक्चर को हाइट पे उठा के हम बनवा रहे हैं डोम्स और उसके अंदर जब भी टूरिस्ट जाएगा तो उसको पूरे मेला का एक सुखद अनुभव देखने को मिलेगा।”

इसके साथ ही कहा कि “ये जो टेंट्स होंगे ये काफी वीआईपी होंगे और इनमें आपको बहुत ही सुखद अनुभव प्राप्त होगा, इसमें काफी फैसिलिटीज दी जा रही हैं, आपके खान-पान का ध्यान रखा जाएगा, हाइजीन का ध्यान रखा जाएगा। आप प्रयागराज आएंगे और यहां पर रुकेंगे तो आपको एक संगम नदी के तट पे जो पौराणिक चीजें हैं वो भी फील करने को मिलेगा और वहां पे आपको लग्जरी सुविधाएं भी मिलेंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *