Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में पलटन बाजार में महिलाओं की सुरक्षा को और सख्त करने के इरादे से पूरे बाजार में 18 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिलाओं की 100 फीसदी सुरक्षा के इरादे से एक पिंक बूथ भी बनाया गया है।
महिला दुकानदारों और ग्राहकों ने इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया है, पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह की पहल से महिलाओं के खिलाफ अपराधों में कमी आएगी और महिलाएं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि “इस बाजार में देखा गया खास कर महिलाएं और बच्चियां ज्यादा आती हैं इस तरह के वहां पर काफी सामान आसानी से मिल जाते हैं।
इसको देखते हुए विगत कुछ दिनों पहले छीटाकशी की एक घटना भी हुई थी जिसको देखते हुए जिलाधिकारी से वार्ता के बाद सुरक्षा के उपाय के बाद महिला बूथ का स्थापना की गई थी जहां हमारी महिला कर्मचारी रहते हैं कि किसी को शिकायत हो तो वहां पर तत्काल जो बूथ है पिंक बूथ है वहां शिकायत कर सके।
सुरक्षा व्यवस्था को पलटन बाजार को खास कर 18 कैमरों का प्रपोजल दिया गया था जो हमारे लग रहे हैं इसमें। जिसके साथ हमारा पीएस सिस्टम भी रहेगा।”