Fit India Cycling: फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का आयोजन

Fit India Cycling: केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ‘फिट इंडिया’ साइकिलिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई। खेल मंत्री मांडविया ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत देश के लोगों को फिट रखने और विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से की गई है।

स्टेडियम से रायसीना हिल्स तक साइकिलिंग में हिस्सा लेते हुए मांडविया ने लोगों को साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मोदी जी ने फिट इंडिया अभियान शुरू किया है। देश के लोगों को फिट रहना चाहिए और विकसित राष्ट्र का निर्माण करना चाहिए। इसी उद्देश्य से हमने हर हफ्ते एक घंटा साइकिल चलाने का फैसला किया है।

इस मौके पर विश्व चैंपियन, मुक्केबाज नीतू घंघास ने फिट रहने के लिए लोगों को साइकिल चलाने की सलाह दी। उन्होंने सरकार की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि ये समय के साथ मजबूती से आगे बढ़ेगी।

नीतू घंघास ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो ये फिट इंडिया साइकिलिंग मंगलवार शुरू किया है, तो ये काफी अच्छा कदम है हमारे युवाओं के लिए भी और हर उम्र के लिए ये अच्छा है। साइकिलिंग करने से फिट रहेंगे और आज के दिनों में देखें तो सबसे ज्यादा जरूरी है फिटनेस, तो उसके लिए काफी अच्छा है ये। आगे चल कर हम इसे और भी ज्यादा मजबूत बनाएंगे और साइकिलिंग को और ज्यादा बढ़ावा देंगे।”

फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान’ के तहत 17 दिसंबर को भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्रों में एक साथ कार्यक्रम होंगे। लॉन्च के बाद ये पहल देश भर में हर मंगलवार को होने वाले साइक्लिंग कार्यक्रमों के रूप में जारी रहेगी।

One thought on “Fit India Cycling: फिट इंडिया साइकिलिंग अभियान का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *