Farmers Protest: किसान नेता ने किया 18 दिसंबर को रेल रोको का आह्वान

Farmers Protest: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब के लोगों से 18 दिसंबर को ‘रेल रोको’ प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। शंभू और खनौरी में चल रहे अपने आंदोलन के तहत किसान 18 दिसंबर को पंजाब में दोपहर 12 से तीन बजे तक ‘रेल रोको’ प्रदर्शन करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी समेत कई मांगें हैं।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “कल पंजाब में ‘रेल रोको’ विरोध प्रदर्शन होगा। मैं सभी साढ़े तीन करोड़ पंजाबियों से विरोध में शामिल होने की अपील करता हूं। जहां भी रेल लाइनें हैं, आपको विरोध करना चाहिए लेकिन आपको रेल क्रॉसिंग और स्टेशनों पर विरोध नहीं करना। दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रेल लाइनों पर धरना दिया जाएगा।”

उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र उनके मुद्दों के हल के लिए उनसे बातचीत करे।

बता दें कि हाल ही में पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा (शंभू बॉर्डर) पर शनिवार को दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों के समूह को तितर-बितर करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों द्वारा छोड़े गए आंसूगैस के गोले और पानी की बौछारों से कुछ प्रदर्शनकारियों के घायल होने के बाद कृषक संगठनों ने अपने ‘दिल्ली चलो’ मार्च को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने 16 दिसंबर को पंजाब के अलावा अन्य राज्यों में ट्रैक्टर मार्च निकालने और 18 दिसंबर को पंजाब में ‘रेल रोको’ आंदोलन का ऐलान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *