Sambhal Violence: 2017 से अब तक सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी की कमी – सीएम योगी आदित्यनाथ

Sambhal Violence: सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यूपी विधानसभा में कहा कि, राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद 2017 से अब तक सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी की कमी आई है।

उन्होंने कहा, “जो आंकड़े हैं वो बताते हैं कि 2017 से लेकर अब तरक प्रदेश में सांप्रादयिक दंगों की जो स्थिति है उसमें 97 से 99 फीसदी तक की कमी आई है। ये दंगे 2017 से लेकर अब तक नहीं हुए हैं। मैं कहना चाहूंगा कि 2012 से 2017 के बीच और ये एनसीआरबी डेटा है, सांप्रदायिक दंगों की 815 घटनाएं हुईं और 192 लोग मारे गए। मैं इस पर बोलूंगा। इससे पहले भी 2007-2011 के बीच सांप्रदायिक दंगों की 611 घटनाएं हुईं, जिनमें 121 लोगों की मौत हो गई।”

संभल हिंसा पर सीएम ने कहा , “संभल के बारे में यहां जो कहा गया है वो ये कि कब तक हम सच छिपाएंगे। हर आदमी जानता है कि कोर्ट के आदेश पर सर्वे हो रहा था। इसलिए मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि बातचीत के दौरान हम राम-राम कहते हैं तो फिर ये सांप्रदायिक टिप्पणी कैसे हो सकती है? हम राम कहते हैं, जब मिलते हैं तो राम, राम कहते है और अंतिम यात्रा में कहते हैं “राम नाम सत्य है। राम के बिना हमारा कोई अस्तित्व ही नहीं है। अगर कोई जय सिया राम कहे तो आप इसका उद्देशय देख सकते हैं, ये चिढ़ाने वाला नही नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *