Chirag Paswan: हर दूसरे महीने चुनाव कराने से देश पर पड़ता है आर्थिक बोझ- चिराग पासवान

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ‘एक देश, एक चुनाव’ को लेकर कहा कि हर महीने चुनाव कराने से देश पर वित्तीय बोझ पड़ता है, चिराग पासवान ने कहा, “ये महत्वपूर्ण है कि हमारे देश में एक साथ चुनाव हों।

उन्होंने कहा कि बार-बार चुनाव देश के विकास में बाधक हैं। चिराग पासवान ने कहा, ‘‘ये (एक साथ चुनाव) देश के हित में है। इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी पार्टी लंबे समय से एक साथ चुनाव कराए जाने की अवधारणा का समर्थन करती रही है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “जरूरी है देश में एक साथ चुनाव का होना। एक के बाद एक अलग-अलग राज्यों में जब चुनाव होते हैं। अभी हम लोगों ने देखा कि पांच- छह महीने पहले ही लोकसभा के चुनाव संपन्न हुए। उसके ठीक बाद हम लोग हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव में व्यस्त हुए। उसके बाद झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव। अब हम लोग दिल्ली के चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर दूसरे-तीसरे महीने में जिस तरीके से देश के किसी राज्य में चुनाव होते है, वो ना सिर्फ आर्थिक बोझ देश के ऊपर डालने का काम करते हैं बल्कि जिस तरीके से मशीनरी के डेवलपमेंट को लेकर बार-बार सेना एक जगह से दूसरी जगह उसका डेवलपमेंट को लेकर भी एक व्यवस्था तैयार करने की जरूरत पड़ती है। इसमें भी समय बहुत ज्यादा बर्बाद होता है। विपक्ष को उस हर फैसले से ऐतराज है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लिया जाता है। मैं चाहता हूं कि विपक्ष इसके मेरिट पर चर्चा करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *