Noida: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो कंप्यूटर सिस्टम बग को ठीक करने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहा था, पुलिस ने इस मामले में नौ महिलाओं समेत 76 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 58 लैपटॉप और 24 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए लोग सेक्टर 63, ए ब्लॉक में इंस्टा सॉल्यूशन के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर से लोगों को ठग रहे थे। नोएडा के डीसीपी सेंट्रल शक्ति अवस्थी ने बताया, “इनकी कार्यप्रणाली में ईमेल ब्लास्टिंग शामिल थी। ये लोग एक साथ 10,000 लोगों को ईमेल भेजते थे। ईमेल ब्लास्टिंग के बाद यूजर की कंप्यूटर स्क्रीन पर बग मैसेज आता था, जिस पर क्लिक करते ही बग को ठीक करने के लिए नंबर दिखाए जाते थे। जब अमेरिकी यूजर इन नंबरों पर कॉल करते थे, तो कॉल इस कॉल सेंटर आ जाती थी।”
इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट एजेंट बता कर ये लोगों को ठगने का काम करते थे, आरोपितों ने एक अमेरिकी नागरिक का नाम लिया है जो डार्क वेब से डेटा जमा करता था और वे उसे बिटकॉइन में भुगतान करते थे। इसके बाद वो उन्हें ईमेल ब्लास्टिंग में मदद करता था।
शक्ति अवस्थी डीसीपी सेंट्रल, नोएडा “सीआरटी पुलिस और थाना सेक्टर 63 की संयुक्त कार्रवाई में एक यूएस सिटीजन से ठगी करने का पर्दाफाश हुआ है। इसमें टोटल 76 लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। इसमें चार जो मुख्य संचालक हैं इस कॉल सेंटर के उनकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है। इसमें टोटल 76 में नौ महिलाएं हैं और अन्य पुरुष शामिल हैं।”