Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर पूजा-अर्चना की। संगम उस जगह को कहा जाता है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियां आकर मिलती हैं।
पीएम मोदी ने क्रूज जहाज से अगले महीने यानी जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों का जायजा भी लिया। अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, पीएम मोदी ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष में पूजा भी करेंगे, इसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी 5,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसका उद्देश्य प्रयागराज में 2025 महाकुंभ के लिए सुविधाओं में सुधार करना और शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। पीएम मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी दौरा करेंगे।