IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के सबसे दमदार गेंदबाज की वापसी, जानिए तीसरे टेस्ट की प्लेइंग-11

IND VS AUS: एडिलेड में सीरीज बराबर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं। टीम की नजरें ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट को जीतकर बढ़त बनाने पर हैं। इस मैच के लिए मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट क्यूमिंस ने आज कहा कि, बाजू के खिंचाव से उबर चुके तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए स्कॉट बोलैंड की जगह आस्ट्रेलिया टीम में होंगे। चोट के कारण हेजलवुड एडिलेड में पिछले हफ्ते गुलाबी गेंद का टेस्ट नहीं खेल सके थे।

उन्होंने कहा कि, हेज़लवुड की चोट को गंभीर होने से बचाने के लिए उन्हें पर्थ टेस्ट में उनसे गेंद छीननी पड़ी।साथ ही उन्होंने कहा ,‘‘ हमने ऐसा इसलिए किया ताकि उसकी चोट गंभीर नहीं हो जाए। उसने चाय के ब्रेक से पहले दो ओवर अतिरिक्त डाले। उसने कहा कि उसे ठीक लग रहा है लेकिन उसके बाद मैने कहा कि अब और नहीं। कमिंस ने गाबा पर होने वाले टेस्ट से पूर्व कहा,‘‘ हेजलवुड ने अभ्यास किया है। उसे और मेडिकल टीम पर पूरा भरोसा है कि वे बिना किसी परेशानी के खेल सकेगा।’’

बोलैंड ने पिछले साल की एशेज श्रृंखला के बाद वापसी करते हुए एडिलेड टेस्ट में पांच विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में विराट कोहली का कीमती विकेट शामिल था।

कमिंस ने कहा,‘‘ उसने एडिलेड में शानदार प्रदर्शन किया। बदकिस्मती से पिछले 18 महीने में उसे टीम से बाहर रहना पड़ा है। इसके बावजूद जब भी मौका मिलता है, वो शानदार प्रदर्शन करता है। उसके लिए बाहर रहना दुखद है लेकिन अभी श्रृंखला में काफी क्रिकेट खेली जानी है ।’’

“गाबा पर जमी हरी घास अब कम हो गई है । एक समय आस्ट्रेलिया के गढ रहे इस मैदान पर भारत ने 2020-21 टेस्ट सीरीज जीतकर 1988 से चले आ रहे उसके जीत के सिलसिले को तोड़ा था। उसके बाद वेस्टइंडीज ने भी मेजबान को यहां हराया। कमिंस ने कहा कि, “मैने कल पिच को देखा। ये अच्छी विकेट लग रही है। पिछले कुछ दिन से धूप खिली है लिहाजा मुझे नहीं लगता कि इस पर घास होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *