Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन के होमगार्ड ग्राउंड में योग शिविर के दौरान योग किया। ये शिविर योग गुरु रामदेव के महान शिष्य डॉ. परमार्थ देव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
मोहन यादव ने कहा कि “आज मुझे होमगार्ड ग्राउंड में योग करने का मौका मिला। मुझे खुशी है कि सभी अधिकारियों और योगियों ने इस निःशुल्क कार्यक्रम का आयोजन किया।
मुझे लगता है कि योग व्यायाम का सबसे अच्छा तरीका है। मैं इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई देता हूं।”
उन्होंने कहा कि “होमगार्ड ग्राउंड पर ये योग के साधकों को साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि महर्षि पतंजलि द्वारा दिखाए गए मार्ग पर स्वामी रामदेव बाबा और बाकी कई लोगों ने आज यहां एकीकृत योग के लिए शिविर का आयोजन किया। जो निःशुल्क है। योग हमारे जीवन की दिशा बदलता है। सचे और सौम्य शरीर रूपी साधना के लिए योग मार्ग सबसे श्रेष्ठ है, मेरी ओर से सबको बधाई।”