Share market: इस हफ्ते के आखिर में आने वाले प्रमुख घरेलू और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले, इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सुस्त कारोबारी सत्र के बाद स्थिर रुख के साथ बंद हुए।
वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित दिग्गज शेयरों में बिकवाली से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स एक अंक चढ़कर 81,510 पर जबकि एनएसई निफ्टी नौ अंक लुढ़ककर 24,610 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा लुढ़के। जबकि बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।
क्षेत्रीय मोर्चे पर मीडिया, दूरसंचार, बिजली, तेल और गैस और स्वास्थ्य सेवा शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पूंजीगत सामान, वित्तीय सेवाएं, रियलिटी और आईटी शेयरों ने बाजार की रफ्तार की अगुवाई की।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट, सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट बढ़त के साथ जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को वॉल स्ट्रीट भी गिरावट के साथ बंद हुआ, विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार रहे। उन्होंने 724 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।