Bihar: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव मानसिक रूप से बीमार हैं उन्हें इलाज की जरूरत है, सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद का बयान अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार महिलाओं से संवाद करने के लिए अपनी यात्रा पर जा रहे हैं। जिस तरह के शब्दों का प्रसाद लालू प्रसाद ने किया, ये चिंता का विषय है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले हम लोग समझते थे कि लालू प्रसाद शारीरिक रूप से बीमार हैं। लेकिन, वे अब मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। उन्हें अब इलाज की जरूरत है।
सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान दिया है। उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि “लालू प्रसाद जी का बयान अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के वो लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी महिला से संवाद करने जा रहे हैं और जिस तरह के शब्दों का प्रयोग लालू प्रसाद यादव जी ने किया है ये बड़ा ही चिंता की विषय है कि पहले तो हम लोग ये समझते थे कि वो शारीरिक रूप से बीमार हैं वो मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं उनको अब उनको कोयलवर में इलाज कराने की आवश्यकता है।”