Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ को ग्रीन बनाने की तैयारी, तैयारियां जोरों पर

Prayagraj: ग्रीन कुंभ पहल के तहत अगले साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। इसलिए शहर में हरियाली बढ़ाने के लिए कई तरह के पौधे और पेड़ लगाए गए हैं। साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

करोड़ों रुपये के निवेश का मकसद प्रयागराज की सड़कों को हरियाली से भरकर सुंदर बनाना और उनकी खूबसूरती बढ़ाना है, महाकुंभ की ओर जाने वाले प्रमुख चौराहों और प्रमुख सड़कों को सुंदर बनाने का काम भी प्रगति पर है।

12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ अगले साल 14 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

मेयर उमेश चंद गणेश केसरवानी ने बताया कि “दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और समरसता का मेला महाकुंभ, जिसमें देश और दुनिया के लगभग 40 करोड़ लोग आएंगे, उनको हरित कुंभ का दर्शन प्रयागराज कराने जा रहा है, लगभग चार लाख पौधे पूरे शहर के अंदर लगाए जा रहे हैं। इसके पहले नगर निगम प्रयागराज ने एक लाख बीस हजार पेड़ लगाकर सघन जंगल का निर्माण किया है।”

इसके साथ ही कहा कि बसुआर में लगभग 25 लाख टन कूड़ा समाप्त करके, जो भूमि खाली हुई। उस भूमि पर 27 हजार पौधे रोपित किए गए हैं। कुल मिलाकर पांच लाख पौधे इस कुंभ को हरित बनाने के लिए प्रयागराज में लगाए जा रहे हैं, जिसमें करोड़ों रुपये खर्च हो रहे हैं और इसके साथ-साथ चौराहों पर ग्रीनरी, रोड के डिवाइडरों पर ग्रीनरी और उसके पाथवे पर ग्रीनरी और उसमें भी सुंदर-सुंदर फूल हैं, पौधे हैं, जो लोगों के मन को लुभाने का काम करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *