Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले महीने से होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा के लिए घोड़ों का इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें 58 घोड़े प्रयागराज पहुंच गए हैं। फिलहाल सभी घोड़े कुंभ नगर की घुड़सवार पुलिस लाइन में रखे गए हैं। कुंभ मेले के दौरान ये घुड़सवार पुलिस बल का हिस्सा बनेंगे।
महाकुंभ मेले के दौरान 130 घोड़ों का इस्तेमाल होगा। ये घोड़े राज्य के अलग-अलग शहरों से लाए जा रहे हैं। एसएसपी कुंभ नगर राजेश द्विवेदी ने बताया कि “घुड़सवार पुलिस, पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है और खास तौर से धार्मिक अवसरों पर उनका उपयोग किया जाता है। और इस वर्ष महाकुंभ में हमने 130 घोड़े मंगवाएं हैं। और उनके सवार भी साथ में होंगे। एक उनकी लाइन भी बनी हुई है, जहां पर ये अस्तबल हैं, खाने की व्यवस्था है और साथ ही साथ इनके जो आरआई हैं और जो इनके सवार हैं, साइस हैं, वे निवास करते हैं।”
भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घोड़ों को खास प्रशिक्षण दिया जाता है। एसएसपी कुंभ नगर राजेश द्विवेदी ने कहा कि “आप समझ सकते हैं कि मेले में ऐसे कई स्थान होंगे, जहां पर वाहन नहीं जा सकते हैं। मुख्य स्थान पर वाहन के आने-जाने की मनाही है, इसके दृष्टिगत आने-जाने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है हमारे सवारों द्वारा। और साथ ही साथ इनका जो इमेज है, व्यू है, क्राउड कंट्रोल में इनकी काफी उपयोगिता रहती है।”