Maharashtra: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मधुकर पिचड (84) का नासिक के एक अस्पताल में निधन हो गया। वो पिछले कुछ वक्त से बीमार थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पिचड के पूर्व सहयोगी छगन भुजबल ने ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि एक महीने पहले ‘ब्रेन स्ट्रोक’ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भुजबल ने बताया, “उन्हें संक्रमण हो गया था और पांच-छह दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।” आदिवासी समुदाय के प्रमुख नेता रहे पिचड 1980 से 2009 तक अहिल्यानगर जिले की अकोले सीट से विधायक रहे और उन्होंने 1995 तक कांग्रेस की कई सरकारों में मंत्री के रूप में काम किया।
राज्य में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के सत्ता में आने पर पिचड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे थे। पिचड 1999 में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर शरद पवार की बनाई एनसीपी में शामिल हो गए थे।
उन्होंने विलासराव देशमुख की अगुवाई सरकार में आदिवासी विकास मंत्री के रूप में भी काम किया। पिचड और उनके बेटे वैभव पिचड 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।