Sambhal: उत्तर प्रदेश में संभल हिंसा वाली जगह की जांच कर रही फोरेंसिक टीम ने चार खाली कारतूस जब्त किए। इनमें से दो अमेरिका में बनाए गए थे, इससे पहले मौके से छह खाली कारतूस जब्त किए गए थे। इनमें से पांच कथित तौर पर पाकिस्तान के थे।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने गुरुवार को घटनास्थल की जांच की। इसमें चार कारतूस जब्त किए गए, जिनमें दो पर ‘मेड इन यूएस’ लिखा हुआ है। सभी चार कारतूसों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।”
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि “आज की जो सर्च है, उसमें दो 7.65 जो फायर्ड केस मिले हैं और दो 12 बोर के फायर्ड केस मिले हैं, जिनमें मेड इन यूएसए” लिखा है और पूर्व में जो सर्च था, उसमें पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का एक फायर्ड केस मिला था और एक यूस कंपनी का मिला था और एक एफ एन स्टार करके कंपनी है, उसका मिस फायर्ड केस मिला था। इस तरीके से टोटल 10 कार्टरेजिज हैं जो इंडिया में बैन है या फिर इललीगल हैं जो फिर पुलिस या इनमें से कोई यूज नहीं करता है, उस तरह के फायर्ड केस मिले हैं। “