Ayodhya: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दावा किया कि बांग्लादेश और संभल में हुई घटनाओं के पीछे जो लोग हैं उनका डीएनए और बाबर का डीएनए एक ही है।
अयोध्या में उन्होंने कहा कि “जाति, धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने वाले और समाज को बांटने के लिए इन मुद्दों पर राजनीति करने वाले लोगों के जीन एक ही हैं, आप देख सकते हैं कि वे बांग्लादेश में क्या कर रहे हैं। याद कीजिए 500 साल पहले बाबर के आदमियों ने अयोध्या में क्या किया था? संभल में भी यही हुआ था और बांग्लादेश में भी यही हो रहा है। तीनों घटनाओं का डीएनए एक ही है।”
“यहां भी वही ताकतें मौजूद हैं और वे आपको काटने और खून बहाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर कोई मानता है कि ये केवल बांग्लादेश में हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी हैं। उन्होंने सामाजिक एकता को तोड़ने के लिए सभी इंतजाम कर रखे हैं। कुछ लोगों की विदेशों में संपत्ति है। वो खुद तो भाग जाएंगे और दूसरों को मरने के लिए यहां छोड़ देंगे।”
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “हिंसा पैदा करने वाले लोग सफल रहे और उन्हीं के जो जीन से हैं वे आज भी हैं, जो जाति के नाम पर राजनीति करके समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। दुश्मन बगल के देश में किस तरह का कृत्य कर रहे हैं याद रखना। किसी को अंदर गलतफहमी हो तो 500 साल पहले बाबर के एक सिपह सलाहकार ने जो अयोध्या में किया था। जो काम संभल में किया था और जो काम आज बांग्लादेश के अंदर हो रहा है। तीनों की प्रकृति, तीनों का डीएनए एक जैसा है, गलतफहमी में मत रहना।
अगर कोई ये मानता है कि वो बांग्लादेश में रह रहा है, तो यहां भी बांटने वाले तत्व हैं। पहले से खड़े हैं। वो समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर रहे हैं। सामाजिक एकता को तोड़करके, आपको काटने का फिर कटवाने का पूरा इंतजाम भी कर रहे हैं। इनमें से बहुत सारे लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने बाहर के देशों में संपत्ति खरीद कर रखी हुई है। यहां संकट आएगा, वहां भाग जाएंगे। मरने वाले मरते रहेंगे। यहीं करेंगे ये लोग।”