Politics: उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि धर्म का अपमान, हिंसा और अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
सांसद हेमा मालिनी ने सदन में कहा कि “कृष्ण हमारे दिल में हैं और मैं उनकी पावन नगरी मथुरा की प्रतिनिधि हूं। अत्याचार और धर्म के ये अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हैं और हम चुप नहीं बैठ सकते हैं। ये विदेश नीति का विषय नहीं है, ये हमारी भावनाओं से जुडा है और कृष्ण भक्ति के भाव से जुड़ा है। बांग्लादेश सरकार से मैं अपेक्षा करती हूं कि हमारे जितने भी हिंदू भाई हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।”
इसके साथ ही कहा कि “कृष्ण हमारे दिल में हैं और मैं उनकी पावन नगरी मथुरा की प्रतिनिधि हूं, अत्याचार और धर्म के ये अपमान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हैं और हम चुप नहीं बैठ सकते हैं। ये विदेश नीति का विषय नहीं है, ये हमारी भावनाओं से जुडा है और कृष्ण भक्ति के भाव से जुड़ा है। बांग्लादेश सरकार से मैं अपेक्षा करती हूं कि हमारे जितने भी हिंदू भाई हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।”