Aligarh: बीकेयू नेता राकेश टिकैत को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जाते वक्त बुधवार को अलीगढ़ पुलिस ने हिरासत में ले लिया, वो किसानों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
राकेश टिकैत और उनके सहयोगियों को यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ने से रोकने के बाद बस में टप्पल पुलिस स्टेशन ले जाया गया। टिकैत ने कहा कि पुलिस किसानों को अपने घरों में रहने के लिए मजबूर करके नोएडा जाने से रोक रही है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर अधिकारियों का यही रवैया जारी रहा तो किसानों का आंदोलन और तेज हो जाएगा। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि “अगर इसका समाधान नहीं होता तो हम ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे यहां से लखनऊ की। हम आज शाम तक का प्रशासन और सरकार का इंतजार करेंगे, अब लड़ाई आर-पार की होगी।”