Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ये गलत बोल रही है कि केंद्र सरकार एमएसपी खत्म करना चाहती है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मोदी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले 10 साल में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लगातार बढ़ाया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा भी दे रही है। छह दिसंबर को दिल्ली की ओर प्रस्तावित मार्च से पहले, पंजाब के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हरियाणा में अंबाला के शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें अपनी योजना के बारे में बताया, प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने किया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “हरियाणा की सरकार ने, केंद्र की सरकार ने, आदरणीय मोदी जी ने और हमारी हरियाणा सरकार ने, हमने हरियाणा के अंदर 100 पर्सेंट फसल किसान की एमएसपी पर खरीदने की बात कही है और हम खरीद रहे हैं। केंद्र की अंदर भी आदरणीय नरेंद्र मोदी जी जिसकी मैंने चर्चा की है आप लोगों से, किसानों को कांग्रेस ने जो एक झूठ फैलाया था कि एमएसपी बंद हो जाएगा, लगातार पिछले 10 वर्षों से एमएसपी को नरेंद्र मोदी जी बढ़ा कर दे रहे हैं। किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान के माध्यम से उस तक पैसा पहुंचा रहे हैं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से उसको जो नुकसान है उसकी भरपाई देने का काम कर रहे हैं। ये आकलन जरूर होना चाहिए कि कांग्रेस के समय में फसल अगर खराब होती थी तो कांग्रेस किताना देती थी और हमारी सरकार के अंदर जो खराब हुआ तो कितना पैसा दिया है?”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि “नौ तारीख को प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना पूरे देश के लिए लॉन्च कर रहे हैं। ये हमारे लिए परम सौभाग्य की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी पानीपत की उस भूमि पर जहां उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का आगाज किया था आज वो बीमा सखी योजना को लॉन्च करने के लिए आ रहे हैं।”